Patna News : मिठाई के डिब्बे में बेच रहा था विदेशी शराब, दुकानदार गिरफ्तार
दीदारगंज में एक मिठाई दुकान में छापेमारी कर मिठाई के 23 डिब्बों में पैक की गयी विदेशी शराब जब्त की गयी. मौके पर उत्पाद विभाग की टीम ने दुकानदार काे गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, पटना : शराब धंधेबाजों का एक नया कारनामा सामने आया है. इस बार धंधेबाज मिठाई के डिब्बे में किलो पर विदेशी शराब बेच रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को दीदारगंज में एक मिठाई दुकान में छापेमारी कर मिठाई के 23 डिब्बों में पैक की गयी विदेशी शराब जब्त की. मौके पर टीम ने दुकानदार सुदामा कुमार काे गिरफ्तार कर लिया.
एक किलो में चार, आधा किलो में दो और ढाई सौ ग्राम में एक टेट्रा पैक
इस मिठाई दुकान में पिछले दाे-तीन माह से शराब का धंधा चल रहा था. शाम में उस दुकान में राेजाना भीड़ लगती थी. शराबी आते ही इशारे में बोलते थे कि एक किलो मिठाई दीजिए यानी चार पीस टेट्रा पैक, आधा किलो यानी दो और ढाई सौ ग्राम यानी एक टेट्रा पैक. सुदामा झाेंपड़ीनुमा दुकान में नाममात्र मिठाई बनाता था. इसकी सूचना किसी ने उत्पाद विभाग काे दे दी. सूचना मिलने के बाद सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी. दुकान में कुछ नहीं मिला. अगल-बगल की तलाशी ली गयी, ताे दुकान के पीछे ढेर सारे मिठाई के डिब्बे पड़े थे. उन्हें जब खाेला गया, ताे उनमें शराब पैक थीं. सुदामा मिठाई के डिब्बे में अपने लाेगाें से शराब की हाेम डिलिवरी भी कराता था. बरामद शराब यूपी की बनी हुई है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने कहा कि सुदामा के नेटवर्क काे खंगालने में टीम जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी का एक शख्स शराब लाकर मिठाई दुकानदार को देता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है