राज्य के 27 हजार से अधिक कल-कारखानों को राज्य सरकार ने चालू करने की हरी झंडी दे दी है. इस संबंध में औद्योगिक यूनिटों के संचालकों से पूछा है कि क्या वे अपने उद्याेग-धंधे को चालू करना चाहते हैं? अगर हां, तो उनसे आवेदन लिये जायेंगे. उन्हें मजदूरों की स्वास्थ्य सुरक्षा का जिम्मा देते हुए उद्योग चलाने की अनुमति दी जायेगी. इसके साथ ही उद्योग विभाग ने खादी व हैंडलूम बोर्ड को बड़े पैमाने पर गमछा और मास्क तैयार करने को कहा है.प्रदेश में 27 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक यूनिट हैं. विभाग ने सोमवार को इन संभावनाओं के मद्देनजर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की. उद्योगों को भेजे गये पत्र में कहा भी गया है कि इन यूनिटों में कार्यरत कर्मियों की संख्या और उनके वेतन की जानकारी भी मांगी है. लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को केंद्र सरकार जल्दी ही पैकेज भी देने जा रही है. इसमें इन यूनिटों का डाटा बेस काम करेगा.
बिहार में 27 हजार औद्योगिक इकाइयों को चालू करने की हरी झंडी
राज्य के 27 हजार से अधिक कल-कारखानों को राज्य सरकार ने चालू करने की हरी झंडी दे दी है. इस संबंध में औद्योगिक यूनिटों के संचालकों से पूछा है कि क्या वे अपने उद्याेग-धंधे को चालू करना चाहते हैं? अगर हां, तो उनसे आवेदन लिये जायेंगे. उन्हें मजदूरों की स्वास्थ्य सुरक्षा का जिम्मा देते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement