मसौढ़ी. सूबे की नीतीश कुमार की सरकार ने अपने शासन काल में सूबे के हर क्षेत्र में विकास किया है. नीतीश कुमार ने सूबे की सत्ता की बागडोर संभालने के पूर्व समृद्ध, विकसित व सुरक्षित बिहार का सपना देखा था, जो आज नजर आ रहा है. नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना विपक्ष के लोग भी दबी जुबान से करते हैं. उक्त बातें सूबे की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने स्थानीय डीएन कॉलेज में रविवार को आयोजित जिला जदयू ग्रामीण के सम्मेलन के मौके पर कही. परिवहन मंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने लालू-राबड़ी सरकार के दौरान सूबे में बढ़े अपराध की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को इससे नयी पीढ़ी के लोगों को अवगत कराने का आग्रह किया. राज्यसभा की पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण ने राजद सरकार में हुए भागलपुर दंगे की चर्चा करते हुए कहा कि उससे प्रभावितों को सूबे की नीतीश सरकार ने ही न्याय दिलाया.सम्मेलन को पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक कुशवाहा, समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक अरुण मांझी, बाल्मीकि सिंह, रूबल रविदास, मुन्ना चौधरी, अरुण कुमार, नीतीश पटेल, निहोरा प्रसाद यादव आदि रहे.
दनियावां में ग्रामीण विकास मंत्री ने राइस मिल का किया उद्घाटन
दनियावां. प्रखंड के सिगरियावा पंचायत के सिगरियावां गांव के समीप बिहार का पहला सोलर एनर्जी से चलने वाली सत्यदेव एग्रो राइस मिल का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया.
मंत्री और संसद ने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों के निर्माण से ही मजदूर और किसानों को रोजगार मिलेगा और बिहार में बेरोजगारी दूर होगी.उन्होंने रईस मिल के प्रोप्राइटर प्रवीण आनंद और अनुपूर्णा आनंद को धन्यवाद दिया और कहा कि आप जैसे लोगों की सोच से ही बिहार में पहली बार जापान की टेक्नोलॉजी से निर्मित सोलर एनर्जी से चलने वाले रईस मिल के स्थापना से किसानों और मजदूरों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है