राजेंद्र बाबू की स्मृति में बने ””स्टैच्यू ऑफ विजडम””, कॉन्क्लेव में जुटेंगे दिग्गज
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में पटना में 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' के निर्माण को लेकर बिहार में नयी ऊर्जा देखने को मिल रही है.
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में पटना में ””स्टैच्यू ऑफ विजडम”” के निर्माण को लेकर बिहार में नयी ऊर्जा देखने को मिल रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के समर्थन में एक दिसंबर को ज्ञान भवन में ””देशरत्न कांक्लेव”” का आयोजन किया जायेगा. इसके पहले, आम जनता का समर्थन जुटाने के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से पटना में प्रभातफेरी और कार यात्रा निकाली जायेगी. शुक्रवार को होटल मौर्या में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस पहल के समर्थन में एक्टर पंकज केसरी, लोकगायिका देवी, विधायक संजीव चौरसिया, इंडिया पॉजिटिव के संरक्षक मनीष सिन्हा, सुजय सौरभ, समाजसेवी कमल नोपानी समेत अन्य लोगों ने ””स्टैच्यू ऑफ विजडम”” के निर्माण को हर हाल में अनिवार्य बताया. मौके पर विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि राजेंद्र बाबू की याद में यह परियोजना बिहार के गौरव को और ऊंचाई पर ले जायेगी. उनकी प्रेरणादायक विरासत को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है. इंडिया पॉजिटिव के मनीष सिन्हा ने बताया कि एक दिसंबर को होने वाले देशरत्न कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, दिलीप जायसवाल और कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है