19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो निर्माण को लेकर पहाड़ी पर बाधा बने स्ट्रक्चर तीन सप्ताह में ध्वस्त होगा

पटना में मेट्रो निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए बाधा बने स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया जायेगा.

संवाददाता,पटना पटना में मेट्रो निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए बाधा बने स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया जायेगा. इसके लिए मेट्रो निर्माण होनेवाले स्थलों में समीक्षा कर बाधा वाले स्ट्रक्चर को चिह्नित किया गया है. चिह्नित स्ट्रक्चर को समय सीमा के अंदर हटा कर मेट्रो के कार्य में तेजी लायी जायेगी. सूत्र ने बताया कि पहाड़ी स्थित पटना मेट्रो रेल डिपो के आसपास बाधक बने स्ट्रक्चर को अधिकतम तीन सप्ताह में तोड़ने का निर्णय लिया गया है. वहीं मीठापुर बायोडक्ट मेट्रो स्टेशन में निजी जमीन पर स्ट्रक्चर बना है.रैयतों से जमीन के कागजात के साथ आवेदन लेने के लिए कहा गया है. इसके लिए शिविर लगा कर आवेदन प्राप्त किया जायेगा. रैयतों से प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. खेमनीचक में भी मेट्रो निर्माण में परेशानी हो रही है. वहां बाधक बने स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाये जायेंगे.पिछले सप्ताह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की समीक्षा की थी.उन्होंने मेट्रो के निर्माण में आनेवाली बाधाओं को दूर करने का अधिकारियों को निर्देश दिया था. पीएमसीएच के पास अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण होना है. मेट्रो निर्माण में कुछ दुकान बाधक है.मलाही पकड़ी चौक के पास अतिक्रमण हटाने पर उच्च न्यायालय से अभी रोक है.इसे लेकर स्टैंडिंग काउंसिल को प्रतिनिधित्व करना है. समीक्षा के दौरान मेट्रो परियोजना से संबंधित अधिकारियों ने मेट्रो निर्माण में आनेवाली समस्याओं से अवगत कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें