छात्राओं ने पीपीटी के जरिये पौष्टिक भोजन के विषय पर कई बिंदुओं पर चर्चा की

पटना वीमेंस कॉलेज के होम साइंस विभाग और जायका कुकरी क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में गृहणियों के लिए पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 12:35 AM

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के होम साइंस विभाग और जायका कुकरी क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में गृहणियों के लिए पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत गृह विज्ञान विभाग की डॉ सुनीता कुमारी ने दिये गये विषय ‘सभी के लिए पौष्टिक भोजन’ पर अपने विचारों को रखा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ भोजन की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देना था. विभिन्न छात्राओं की समूहों ने पावर प्वाइंट के माध्यम से भारतीयों के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए आहार संबंधी दिशा निर्देश प्रस्तुत किये. उन्होंने बच्चों और किशोरों के लिए संतुलित और उचित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला, पर्याप्त सब्जियों और फलों के सेवन को प्रोत्साहित किया, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने इस मौसम में पानी पीने की ज़रूरत पर भी जोर दिया. कार्यक्रम का समापन गृह विज्ञान विभाग की छात्रा माहरुख मुमताज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं और गृहणियों ने भाग लिया. संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ सिस्टर एम तनीषा एसी के मार्गदर्शन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version