संवाददाता, पटना
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मानव शृंखला का आयोजन किया. यह शृंखला कॉलेज के गेट से हाइकोर्ट तक विस्तारित थी, जो मानवाधिकारों के समर्थन और उनके संरक्षण का प्रतीक थी. राजनीति विज्ञान विभाग के पहले, चौथे और छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने एनसीसी के साथ इस शृंखला में भाग लिया. वे अपने हाथों में तख्तियां लिये हुए थीं, जिन पर मानवाधिकारों की महत्ता और उनके उल्लंघन के समाधान की आवश्यकता को उजागर किया गया.छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक
कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने छात्राओं के समर्पण की सराहना की और मानवाधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उनके सफल प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी. इस कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ विनीता प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में किया गया. विभाग के सहायक प्रोफेसर, जिनमें फिजा दरख्शां, अद्वितीय सिन्हा, सिमरन सिन्हा, ज्योति रानी, प्राची राज और आकांक्षा रावत शामिल थे. इन्होंने इस आयोजन में योगदान देकर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. यह कार्यक्रम मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए सराहनीय पहल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है