—आइआइटी पटना का सातवां इंटर आइआइटी कल्चरल मीट का हुआ समापन संवाददाता, पटना: आइआइटी पटना में चल रहे सातवें इंटर आइआइटी कल्चरल मीट के अंतिम दिन रविवार को देशभर के विभिन्न आइआइटी से आये स्टूडेंट्स का उत्साह अपने चरम पर रहा. यह भव्य आयोजन आइआइटी पटना परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. समापन समारोह में आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने इस भव्य आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने इस आयोजन को छात्रों के बीच सामूहिकता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण मंच बताया और इसे एक यादगार अनुभव बताया. आखिरी दिन के कार्यक्रमों में 51 घंटे की फिल्म स्क्रीनिंग, स्टेज प्ले, कास्ट्यूम डिजाइन, स्ट्रीट बैटल, टीएलसी क्विज, फैशन शो जैसे प्रमुख और रोमांचक आयोजन शामिल थे. इन कार्यक्रमों ने आयोजन के अंतिम दिन को और भी अद्भुत और यादगार बना दिया. टीएलसी क्विज में प्रतिभागियों ने अपनी गहरी जानकारी और मानसिक कौशल का शानदार परिचय दिया. विभिन्न विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी बारीकी से समझ और जानकारी साझा की. वहीं, स्ट्रीट बैटल में छात्रों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. नृत्य, संगीत और स्ट्रीट आर्ट का अद्भुत मिश्रण दर्शकों को एक नयी ऊर्जा से भर गया, और यह कार्यक्रम सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ा. फैशन शो में छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी और फैशन सेंस का बेहतरीन संगम प्रस्तुत किया. इस शो में पारंपरिक और आधुनिक फैशन का अद्भुत संयोजन देखने को मिला. समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और टीमों को सम्मानित भी किया गया. आइआइटी पटना के स्टूडेंट अफेयर के एसोसिएट डीन डॉ पीके तिवारी ने कहा की इस वर्ष लगभग 3500 छात्र जो देशभर के 23 आइआइटी से आये थे, ने इस इंटर आइआइटी कल्चरल मीट 7.0 का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाने में अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है