पटना. विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 पुरुष प्लेट ग्रुप फाइनल में त्रिपुरा को 133 रनों से हरा ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली बिहार की टीम मंगलवार को पटना पहुंची. हवाई अड्डे पर टीम का जोरदार स्वागत हुआ. सीआइएसएफ कमांडेंट ललित परमार ने टीम के कोच राजू और मैनेजर प्रभाकर को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. इसके बाद खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर बधाई दी. बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई देते हुए कहा यह जीत न केवल हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ायेगी, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करेगी. हम अपने खिलाड़ियों को इस तरह से तैयार कर रहे हैं कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं और बिहार क्रिकेट का नाम रौशन करें. कहा कि ये युवा खिलाड़ी बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है