संपतचक में ग्रामीणों के विरोध पर अतिक्रमण हटाने गयी टीम लौटी

patna news:फुलवारीशरीफ. संपतचक में मंगलवार को शैदानी चक डोमाना चक इलाके में कच्चा-पक्का हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के उग्र विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:52 PM

फुलवारीशरीफ. संपतचक में मंगलवार को शैदानी चक डोमाना चक इलाके में कच्चा-पक्का हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के उग्र विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा. ॉन्यायालय के आदेश पर डोमन चक नहर के चाट में रह रहे लोगों को उजाड़ने के लिए संपतचक प्रखंड की प्रभारी सीओ स्वाति झा व कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल हिमांशु शेखर दल बल के साथ पहुंचीं लेकिन यहां वर्षों से बसे गरीब परिवार के लोगों ने अतिक्रमण हटाने गयी टीम का विरोध किया. लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में गरीबों पर कहर ढहा जा रहा है.

बिना नोटिस के ही उनका मकान ढहाया जा रहा है. प्रभारी सीओ ने बताया कि सोन नहर प्रमंडल की जमीन है जहां वर्षों से लोग अतिक्रमण कर मकान बनाकर बसे हुए हैं. न्यायालय के आदेश पर उसे हटाया जाना है, लेकिन लोगों ने विरोध किया है. अगली बार पर्याप्त संख्या में बल लेकर अतिक्रमण को हटाया जायेगा.

दूसरे दिन अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, वसूला जुर्माना

दानापुर. दूसरे दिन मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन ने रूपसपुर ओवर ब्रिज से सगुना मोड़ तक टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया. बेली रोड के रूपसपुर ओवर ब्रिज से सगुना मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया.

प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क किनारे स्थायी-अस्थायी रूप से झोंपड़ियों, गुमटियों को ध्वस्त किया. दुकानों को ट्रैक्टर में लादकर हटवाया गया. अतिक्रमणकारियों से 54 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. नप के इओ पंकज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

विरोध व तनातनी के बीच हटाया अतिक्रमण,वसूला 7600 रुपये

पटना सिटी. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान पुरानी सिटी कोर्ट से लेकर आलमगंज पुलिस चौकी के बीच अशोक राजपथ पर अभियान चलाया. अतिक्रमण प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों से लगभग 7600 रुपये जुर्माना वसूला गया.

अभियान को ले अतिक्रमणारियों में अफरा-तफरी मच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version