अगले 48 घंटे में और गिरेगा पारा

पटना और आसपास के क्षेत्रों में मौसम अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:35 AM

संवाददाता, पटना

पटना और आसपास के क्षेत्रों में मौसम अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इस

दौरान में दिन में आंशिक रूप से कुहासा व धुंध छाये रहेंगे, जिससे दिन में भी धूप नहीं निकलेगी और अधिकतम पारा में गिरावट के कारण लोगों को पूरे दिन ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है, जिसका असर पटना सहित पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. इधर रविवार को राजधानी में ठंड से लोग दिनभर ठिठुरते दिखे. इधर, रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शहर में कोल्ड-डे घोषित किया गया. इससे शहर के अधिकतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आया. दिन में एक-दो बार हल्की धूप के निकली. अधिकतम पारा सामान्य से पांच डिग्री कम 16.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम पारा भी शनिवार के मुकाबले स्थिर बना रहा. न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version