12.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : लोहा व्यवसायी के घर से डेढ़ किलो सोना व तीन किलो चांदी की चोरी

नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित लोहा व्यवसायी के भतीजे घर से चोरों ने डेढ़ किलो सोना और तीन किलो चांदी की चोरी कर ली है. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था.

प्रतिनिधि, फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने लोहा व्यवसायी विनय कुमार सिंह के भतीजे दिलीप कुमार सिंह के घर ””दीप माला कुंज”” से चोरों ने लाखों नकद समेत करोड़ों के जेवरात की चोरी कर ली है. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने छत से घुस कर घर में रखी सभी अलमारियों को तोड़ दिया और 50-55 लाख रुपये और करीब एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये.इस संबंध में पीड़ित दिलीप कुमार ने नदी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

शादी में गया था पूरा परिवार

पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि बीती रात भतीजी की शादी थी, जिसमें पूरा परिवार गया हुआ था. चोर मकान की छत से कुंडी काट कर घर में घुस गये. इसके बाद घर में रखी सभी अलमारियोंं को तोड़ दिया और करीब 50-55 लाख नकद और डेढ़ किलो सोने और तीन किलो चांदी के गहने ले भागे. घर में जो भी गहने थे, वे पुश्तैनी, गिफ्टेड और घर में अन्य महिलाओं के थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी.

सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही

नदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और वरीय अधिकारियों को सूचना दी.इसके बाद फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार भी पहुंचे और बताया कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और तकनीकी टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ

पुलिस का मानना है कि घटना स्थानीय अपराधियों ने अंजाम दिया है. ग्रामीण एसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर तकनीकी सेल की सहायता से जांच में जुट गये हैं. कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. एक-दो संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें