लाखों की आबादी के बीच मौत का व्यापार, एक चूक और भारी तबाही
गैस रिफीलिंग का कारोबार पटना में धड़ल्ले से चल रहा है. खुलेआम लाखों की आबादी के बीच गली-मोहल्लों में गैस रिफीलिंग कर लोग कमाई कर रहे हैं.
– पड़ताल धड़ल्ले से आवासीय इलाकों में चल रहा अवैध गैस रिफीलिंग का धंधा हर दिन मोहल्ले में फैल जाता है गैस, लोगों को मुंह पर रखना पड़ता है रूमाल शुभम कुमार, पटना गैस रिफीलिंग का कारोबार पटना में धड़ल्ले से चल रहा है. खुलेआम लाखों की आबादी के बीच गली-मोहल्लों में गैस रिफीलिंग कर लोग कमाई कर रहे हैं. यह धंधा सबसे अधिक मुसल्लहपुर हाट, सैदपुर, बाजार समिति, मछुआ टोली, महेंद्रू, भिखना पहाड़ी और बहादुरपुर के इलाके में किया जा रहा है. रिफीलिंग के दौरान हर दिन मोहल्ले और आसपास के इलाकों में गैस की महक से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. लोग नाक पर रूमाल रख यहां से गुजरते हैं. दरअसल लगातार गैस लीक के कारण हो रही अगलगी के बाद शनिवार को प्रभात खबर के संवाददाता ने पड़ताल की, जिसमें यह बात सामने आयी कि अगर एक चूक हुई, तो भारी तबाही हो सकती है. पाइप और डायरेक्ट से करते हैं गैस रिफीलिंग : इस दौरान संवाददाता मुसल्लहपुर हाट स्थित एक दुकान में गये. गैस रिफिल करने की बात पर दुकानदार ने कहा कि सिलिंडर पांच किलो वाला है या फिर बड़ा वाला. इतने में एक छात्र पांच किलो वाला सिलिंडर लेकर पहुंचा, जिसके बाद बातचीत करते-करते महज दस मिनट में पांच किलो का सिलिंडर भर दिया. इस दौरान कई बार गैस लीक हुई, जो पूरे इलाके में फैल गयी. डर तो तब लग रहा था जब बगल में ही लोग सिगरेट पी रहे थे. दुकानदार दो तरीके से गैस सिलिंडर को रिफिल किया. छोटा सिलिंडर को भरने के लिए पाइप से और बड़े सिलिंडर को रिफिल करने के लिए नोजल के सहारे एक-दूसरे पर खड़ा कर उसे भर रहा था. दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं, गैस चोरी का भी खेल : शाहगंज से मछुआटोली के बीच दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं रहते हैं. सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं ही गैस रिफीलिंग करवाते हैं. यह धंधा इलाके में इस तरह फैल गया है कि दुकानदारों ने इस काम को एक व्यापार बना दिया है. इसमें गैस चोरी करने का भी खेल हो रहा है. पड़ताल में यह बात सामने आयी कि वेंडर इन्हीं दुकान में गैस को बेचते भी हैं, जिसका नतीजा ग्राहकों को झेलना पड़ता है. जुर्माना नहीं, सीधे जेल का प्रावधान : जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि गैस रिफीलिंग का कारोबार करना गैरकानूनी है. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं. इस मामले में जुर्माना नहीं, बल्कि सीधे जेल भेजने का प्रावधान है. इस पर भी जांच टीम बनायी जा रही है. जांच के बाद एसडीओ और थानेदार को इस बात की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद थानेदार द्वारा कार्रवाई कर वैसे दुकानदार को गिरफ्तार जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है