कैंपस : स्थानांतरण के लिए जारी मार्गदर्शिका का संघ ने किया स्वागत, कहा-शिक्षक संघर्ष की जीत
शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गयी स्थानांतरण मार्गदर्शिका का टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने स्वागत किया है
संवाददाता, पटना बिहार के लाखों शिक्षकों के स्थानांतरण की समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गयी स्थानांतरण मार्गदर्शिका का टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने स्वागत किया है. इसे शिक्षक हित में सार्थक कदम बताते हुए इसे शिक्षकों के संघर्ष की जीत बताया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक व प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि बिहार के लाखों शिक्षक वर्षों से ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. ऐसे में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी मार्गदर्शिका ऐच्छिक स्थानांतरण के मांग को पूरा करती प्रतीत हो रही है, जिसका बिहार के लाखों शिक्षक तहे दिल से स्वागत करते हैं. हालांकि आगामी एक दिसंबर से ही यह ज्ञात होगा कि सॉफ्टवेयर में क्या-क्या व्यवस्था की गयी है. वहीं, आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय समयावधि में बदलाव का भी हम स्वागत करते है. सक्षमता परीक्षा पास करने की तिथि से शिक्षकों को सेवा निरंतरता के साथ राज्यकर्मी व समस्थानिक इंडैक्स का भी लाभ मुहैया हो. चूंकि ये शिक्षक स्थानीय निकाय के शिक्षक के रूप में पहले ही अपना बहुत सारा अधिकार गंवा चुके हैं. वहीं, सक्षमता परीक्षा नहीं देने वाले शिक्षकों के पक्ष में नीतिगत निर्णय लेते हुए उन्हें सीधे विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है