शातिरों ने ठग लिया साढ़े तीन लाख रुपये
साइबर शातिरों ने चार लोगों को अलग-अलग झांसे में फंसा साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की है.
संवाददाता, पटना साइबर शातिरों ने चार लोगों को अलग-अलग झांसे में फंसा साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में सभी ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के विजय कुमार कूरियर को लेकर टोल फ्री नंबर पर कॉल किया था. उन्हें हेल्प सपोर्ट करने का झांसा देकर खाते से 60 हजार रुपये की निकासी कर ली. वहीं पाटलिपुत्र के ही रहने वाले अभिनव शरण को एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी है. क्रेडिट कार्ड में फाइन लग रहा है, जिसे ठीक करने के नाम पर उसने चार बार में 50 हजार रुपये की ठगी की है. टेलीग्राम पर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर एक लाख की ठगी ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर दानापुर के रहने वाले अभिनीत कुमार से एक लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने बताया कि टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया. इसके बाद रिल्स लाइक करने के लिए कहा गया. इसके बाद ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करवाया. बाद में उन्हें मुनाफा दिखाकर और पैसे की डिमांड करने लगा. बाद में ग्रुप से हटा दिया. वहीं दानापुर के ही अखेंद्र कुमार से भी ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है