संवाददाता, पटना
शहर की मुख्य सड़कों पर मंगलवार को जाम की स्थिति रही. दोपहर करीब 12 बजे न्यू बाइपास मीठापुर फ्लाइओवर, चिरैयाटांड स्टेशन फ्लाइओवर, करबिगहिया फ्लाइओवर, करगिल चौक, गायघाट व अन्य जगहों पर करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम होने से गाड़ियाें की लंबी कतार लगी रही. इससे दोनों लेन से आ रही गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं. वहीं, इन रास्तों से दफ्तर-दुकान आ-जा रहे लोगों को घंटों जाम में रहने से देर से पहुंचना पड़ा. बाइपास मीठापुर फ्लाइओवर पर अनिसाबाद से रामलखन पथ तक सैकड़ों बसों व भारी वाहनों की लंबी लाइन के कारण छोटे वाहनों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हुई. साथ ही चिरैयाटांड स्टेशन फ्लाइओवर पर चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर मोड़ होते हुए गोरियाटोली से महावीर मंदिर चौक तक भीषण जाम की स्थिति झेलनी पड़ी. दोपहर करीब 12:30 बजे से तीन बजे तक फ्लाइओवर पर चार लाइनों में चल रही गाड़ियों के
कारण यातायात पुलिस को अनियंत्रित जाम को नियंत्रित करने में पसीने छूट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है