पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता 14 नवंबर को देहरादून जायेंगे

Patna News : भारतीय वन्यजीव संस्थान व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की जलज परियोजना के तहत विश्व वन्यप्राणी सप्ताह के तहत राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 1:15 AM

संवाददाता, पटना

भारतीय वन्यजीव संस्थान व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की जलज परियोजना के तहत विश्व वन्यप्राणी सप्ताह के तहत राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में किया गया. इस कार्यक्रम में पटना के पांच अलग-अलग सरकारी विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने मानव-वन्यप्राणी सह अस्तित्व थीम पर चित्र बनाया. इस राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के बीच पर्यावरण व जीव संरक्षण पर बल देना और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना है. जलज परियोजना के सहायक समन्वयक मयंक ओझा ने नदी जैव विविधता, पर्यावरण के महत्व व विद्यार्थियों के सामाजिक दायित्व के बारे में जानकारी दी. साथ ही साथ विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विधु मंगल सिंह ने बच्चों को पेंटिंग और अन्य पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. पेंटिंग प्रतियोगिता का रिजल्ट भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून से 22 अक्तूबर को घोषित किया जायेगा, जिसमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को 14 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में देहरादून भेजा जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक धीरज कुमार, शिक्षिका अमिप्रिया, ममता कुमारी, नंदनी कुमारी, बिंदु कुमारी, किरण कुमारी,संगीता कुमारी, सुष्मिता रंजन ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version