काॅलेज प्राचार्यों के कामकाज की होगी साप्ताहिक समीक्षा

राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों में शिक्षक समेत सभी खाली पदों को जल्द भरा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:30 AM

सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों में शिक्षक समेत सभी खाली पदों को जल्द भरा जायेगा

समीक्षात्मक बैठक

संवाददाता, पटना

राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों में शिक्षक समेत सभी खाली पदों को जल्द भरा जायेगा. विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग की सचिव डाॅ प्रतिमा ने सभी कालेजों के रिक्त पद एवं विभागीय स्तर के प्रत्येक प्रकार की रिक्तियों की संख्या को जल्द से जल्द बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग आदि को भेजने का निर्देश दिया है. इंजीनियारिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों में पठन पाठन का बेहतर माहौल हो इसके लिए सभी प्राचार्यों के कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा भी विभाग के स्तर पर होगी. गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सचिव सचिव ने सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों के लिए कक्षा, हॉस्टल, फैकल्टी व उनके आवास की सुविधा, कॉलेज की चहारदीवारी, लैब,प्रशासनिक भवन, मशीन, उपस्कर, लिफ्ट, वाइ-फाइ की उपलब्धता आदि के लिए प्रस्ताव तैयार करके विभाग को भेजने को कहा. उन्होंने सभी सहायक निदेशक को इन जानकारियों के लिए एक सप्ताह के भीतर डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि यदि किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों के प्राचार्यों की चर्चा करनी हो तो सभी संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर उसपर विमर्श करने का भी स्पष्ट निर्देश दिया गया.

विभाग की सचिव ने अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि अतिआवश्यक हो तभी अवकाश पर रहें, कर्मी दिन में दो बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस मार्क करें.विभागीय बैठक दौरान अनुपस्थिति को शून्य रखें. साथ हीं यदि अतिआवश्यक हो तभी अवकाश पर रहें. कर्मियों को दिन में दो बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस मार्क करने का निर्देश दिया गया है. वहीं,विभाग की सभी संचिकाएं, प्रक्रियाओं का निष्पादन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जायेगा. दिसंबर के अंत तक सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए विभाग के क्रियाकलापों को पूर्ण रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से पूरा करें. उन्होंने बैठक के दौरान विभाग के प्रशाखावार काम की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि सभी अपने कार्य व लॉग-बुक अद्यतन रखें तथा नव नियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें. उन्हें किसी भी प्रकार के कार्य को लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया है. बैठक में अपर सचिव, अहमद महमूद, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकूर, सोनी कुमारी के अलावे विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version