काॅलेज प्राचार्यों के कामकाज की होगी साप्ताहिक समीक्षा
राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों में शिक्षक समेत सभी खाली पदों को जल्द भरा जायेगा.
सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक काॅलेजों में शिक्षक समेत सभी खाली पदों को जल्द भरा जायेगा
समीक्षात्मक बैठकसंवाददाता, पटना
विभाग की सचिव ने अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि अतिआवश्यक हो तभी अवकाश पर रहें, कर्मी दिन में दो बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस मार्क करें.विभागीय बैठक दौरान अनुपस्थिति को शून्य रखें. साथ हीं यदि अतिआवश्यक हो तभी अवकाश पर रहें. कर्मियों को दिन में दो बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस मार्क करने का निर्देश दिया गया है. वहीं,विभाग की सभी संचिकाएं, प्रक्रियाओं का निष्पादन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जायेगा. दिसंबर के अंत तक सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए विभाग के क्रियाकलापों को पूर्ण रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से पूरा करें. उन्होंने बैठक के दौरान विभाग के प्रशाखावार काम की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि सभी अपने कार्य व लॉग-बुक अद्यतन रखें तथा नव नियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें. उन्हें किसी भी प्रकार के कार्य को लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया है. बैठक में अपर सचिव, अहमद महमूद, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकूर, सोनी कुमारी के अलावे विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है