पटना-गया के बीच अब फोरलेन एलिवेटेड सड़क की सुविधा, मीठापुर-महुली हॉल्ट सड़क का काम सितंबर में होगा शुरू…
पटना : शहर के मीठापुर और महुली हॉल्ट के बीच सड़क बनाने के लिए आठ बड़ी कंपनियों ने टेंडर भरा है. इसका तकनीकी मूल्यांकन हो रहा है. 15 सितंबर तक एजेंसी का चयन होने की संभावना है. इसके बाद सड़क बनाने का काम शुरू हो जायेगा. निर्माण कार्य को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके बनने से पटना से गया आने-जाने में फोरलेन एलिवेटेड सड़क की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही स्थानीय ट्रैफिक के लिए अलग से फोरलेन सड़क बनायी जायेगी.
पटना : शहर के मीठापुर और महुली हॉल्ट के बीच सड़क बनाने के लिए आठ बड़ी कंपनियों ने टेंडर भरा है. इसका तकनीकी मूल्यांकन हो रहा है. 15 सितंबर तक एजेंसी का चयन होने की संभावना है. इसके बाद सड़क बनाने का काम शुरू हो जायेगा. निर्माण कार्य को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके बनने से पटना से गया आने-जाने में फोरलेन एलिवेटेड सड़क की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही स्थानीय ट्रैफिक के लिए अलग से फोरलेन सड़क बनायी जायेगी.
फोरलेन क्लोज सर्किट काॅरिडोर के रूप में इन जिलों को करेगा कनेक्ट
सूत्रों का कहना है कि यह सड़क फोरलेन क्लोज सर्किट काॅरिडोर के रूप में पटना से गया, गया से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बख्तियारपुर और बख्तियारपुर से पटना एनएच -83, एनएच -82, एनएच-31 और एनएच-30 से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. यह फोरलेन सड़क बौद्ध तीर्थ स्थल गया और राजगीर को भी कनेक्टिविटी देगी.
Also Read: संयुक्त उपक्रम को लीड करेगी प्राइवेट कंपनी, उद्योग विभाग ने तय की सरकारी कंपनियों की सीमा…
कुल 1030 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी
मीठापुर आरओबी से पटना-गया रेल लाइन के पूरब तरफ रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक करीब 8.86 किमी की लंबाई में एलिवेटेड फोरलेन सड़क बनाने के लिए कुल 1030 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके सिविल कार्य के लिए 816 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध है. इसलिए एजेंसी का चयन होते ही सड़क बनाने का काम शरू हो जायेगा.
इन कंपनियों ने भरा है टेंडर
1.राजस्थान की मेसर्स जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
2. मुंबई की मेसर्स एल एंड टी लिमिटेड
3.हरियाणा की मेसर्स गावर सदभाव (जेवी)
4.अहमदाबाद की रंजीत बिल्कॉन लिमिटेड
5.मुंबई की मेसर्स गैमन इंजीनियर्स कांट्रैक्टर्स प्रा.लि.
6.मुंबई का मेसर्स एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
7. हैदराबाद की मेसर्स नागार्जुन कंस्ट्रक्शन
8.मुबई की मेसर्स जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya