पीएचइडी में पिछले ठेकेदारों के काम की होगी समीक्षा
पीएचइडी ने पिछले ठेकेदारों के काम की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. विभाग का मानना है कि योजना को पूरा करने के दौरान कई जगहों पर मानक का ख्याल नहीं रखा गया है.
संवाददाता, पटना पीएचइडी ने पिछले ठेकेदारों के काम की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. विभाग का मानना है कि योजना को पूरा करने के दौरान कई जगहों पर मानक का ख्याल नहीं रखा गया है. इस कारण पूर्व में कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है. अब ऐसे सभी ठेकेदारों के काम की समीक्षा और जांच होगी, जिनके काम को लेकर विभाग तक किसी- ना- किसी कारण से शिकायत पहुंची है. वहीं, विभाग ने पिछली सरकार में गठबंधन में रहे पार्टी के नेता के कामकाज के दौरान हुए विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं में 826 करोड़ के टेंडर को रद्द कर दिया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में यह समीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ठेकेदारों के काम की नहीं हुआ है स्थल निरीक्षण : हर घर नल का जल योजना में ठेकेदारों ने मानक के अनुरूप काम नहीं किया है. ऐसा आरोप लोग लगाते हैं. काम के दौरान पाइपलाइन बिछाने से लेकर पाइप की क्वालिटी तक ठीक नहीं होने से सड़क किनारे के पाइप जल्द टूट रहे हैं. इसको लेकर कई बार शिकायत विभाग को मिल चुकी है, लेकिन स्थल निरीक्षण ठीक से नहीं होने से ठेकेदारों के ऊपर कभी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.साथ ही, जिन ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें योजना से अलग किया गया. उन्हें भी दोबारा से काम दिया गया है. 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित पानी मिल रहा पीएचइडी अधिकारियों के मुताबिक 1,14,651 लाख वार्डों में से 1,13,472 वार्डों यानी 99 प्रतिशत वार्डों में काम पूरा हो गया है. इस योजना से 1.66 करोड़ परिवारों में से 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित पानी मिल रहा है. विभाग ने इन सभी परिवारों तक पहुंचने और योजना के मेंटेनेंस की जांच विभागीय पॉलिसी के तहत हो रहा है या नहीं.इसके लिए भी टीम गठन किया जायेगा, ताकि योजना कब से चल रहा है और मेंटेनेंस के लिए क्या हो रहा है. ठेकेदार अपने योजना को लेकर कितने इमानदार है. इन बिंदुओं पर स्थल निरीक्षण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है