दूसरे के बदले परीक्षा देने आयी युवती पकड़ी गयी

इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन स्थानीय एसएमजी के हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में दूसरे के बदले परीक्षा देने गयी एक युवती को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:41 AM
an image

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन स्थानीय एसएमजी के हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में दूसरे के बदले परीक्षा देने गयी एक युवती को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि गुरुवार को भी एक युवती दूसरे के बदले में परीक्षा दी थी. हालांकि समय पता नहीं चल पाने के कारण वह पकड़ी नहीं जा सकी थी. शुक्रवार को परीक्षा केंद्र के गेट पर ही सख्ती बरती गयी थी. इधर दूसरी पाली में दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंची एक युवती से जब परीक्षा केंद्र के गेट पर ही उससे उसकी जन्मतिथि पूछी गयी तो वह घबरा गयी. उसके बाद जांच अभियान के दौरान फोटो भी मिसमैच था. इसके बाद मुख्य गेट पर ही उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया. केन्द्राधीक्षक गोपाल कृष्ण गोखले ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जहानाबाद की महिला परीक्षार्थी के बदले वह परीक्षा देने आयी थी. आरोपित फर्जी परीक्षार्थी ने बताया कि दस हजार रुपये में उसने सौदा तय किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version