बेऊर में दो दिनों में तीन घरों में चोरी व डकैती, 22 लाख की संपत्ति ले गये चोर

सोमवार की रात बेऊर के राधाकृष्ण कॉलोनी में सेवानिवृत कर्मचारी एवं एक रेलकर्मी के घर में घुस चोरों ने 20 लाख के अधिक की संपत्ति चुरा ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:49 PM

फुलवारी शरीफ. सोमवार की रात बेऊर के राधाकृष्ण कॉलोनी में सेवानिवृत कर्मचारी एवं एक रेलकर्मी के घर में घुस चोरों ने 20 लाख के अधिक की संपत्ति चुरा ली. वहीं मंगलवार को पकड़ी में देर रात टैंकर चालक के घर से नकद व दो लाख के जेवर लूट लिये. डीएसपी फुलवारी शरीफ, बेऊर थाना अध्यक्ष एवं फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष की मदद से चोरों का पता लगाया जा रहा है. सोमवार को अपराधियों ने बेऊर थाने के सिपारा विशुनपुर पकड़ी स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के सेवानिवृत काॅलेज कर्मचारी चौधरी रंजीत कुमार के घर धावा बोल दिया. अपराधियों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अलमारी में रखे तीन लाख के गहने लेकर निकल गये. वहीं पड़ोसी रेलकर्मी राजू सिंह के दरवाजे को तोड़ 17 लाख के जेवरात लेकर निकल गये. दोनों मामलों की प्राथमिकी बेऊर थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं डंप डाटा निकाल कर बदमाशों का पता लग रही है.

खेत में बना है मकान : मंगलवार की आधी रात बेउर थाने के पकड़ी गांव बादशाही पइन के दक्षिण खेत में बने टैंकर चालक पिंटू कुमार के मकान को डकैतों ने निशाना बनाया. छह हथियार से लैस अपराधियों का दल घर में घुसा और हथियार के बल पर लोगों को कब्जे में कर पांच हजार नकद व दो लाख के जेवर लूट लिये. अपराधियों का दल एक घंटे तक घर में रहा. बदमाश बांस के सहारे घर में प्रवेश कर डकैती कर डाली. डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों के छूटे समान बांस, रस्सी, गमछा से तलाश के लिए कुत्ते को बुलाया गया है. मोबाइल का डंप डाटा प्राप्त कर अपराधियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version