क्लिनिक में सेंधमारी कर पचास हजार नकदी समेत सामान की चोरी
हसनपुरा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक में बीते शुक्रवार की रात सेंधमारी कर बदमाशों ने दुकान में रखे 50 हजार नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गये
मसौढ़ी भगवानगंज थाना के हसनपुरा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक में बीते शुक्रवार की रात सेंधमारी कर बदमाशों ने दुकान में रखे 50 हजार नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गये. चिकित्सक को इसकी जानकारी शनिवार की सुबह तब हुई जब वे क्लिनिक को खोलने पहुंचे. बाद में चिकित्सक सह मसौढ़ी थाना के मीरापुर निवासी जयप्रकाश सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस दौरान वरीय पुलिस के निर्देश के आलोक में भगवानगंज पुलिस पटना से श्वानदस्ता ( डाॅग स्क्वायड) को बुलाया. श्वान दस्ता आने के बाद पुलिस हर स्तर से इसकी जांच कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया, जिसमें फिलहाल पुलिस के खाली हाथ है. जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश सिंह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक हैं और बहुत दिनों से भगवानगंज के हसनपुरा में क्लिनिक खोल रखे हैं. प्रतिदिन वे घर से ही क्लिनिक आते -जाते थे. आरोप है कि बीते शुक्रवार की शाम क्लिनिक बंद कर घर चले गये. इसी बीच रात में क्लिनिक के पीछे दीवार में सेंधमारी कर बदमाशों ने क्लिनिक में बक्से में रखे 50 हजार रुपये समेत अन्य कुछ सामान लेकर फरार हो गये. इधर भगवानगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन व बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है