11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दिवाली और छठ में चोरों के निशाने पर रहते हैं सूने मकान और फ्लैट, घर की सुरक्षा का ऐसे रखें ख्याल…

दिवाली 2021 और छठ पूजा में शहर से अपने गांव जाने वाले लोगों के सूने पड़े घर चोरों के निशाने पर रह सकते हैं. पुलिस के लिए सूने घरों की निगरानी एक चुनौती बनी हुई है. आप भी इन बातों का ख्याल रखें...

दिवाली और छठ के त्योहार को लेकर कई लोग शहर से अपने गांव को चले जाते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का ख्याल नहीं रहता कि चोरों ने ऐसे ही फ्लैट और मकानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले साल दिवाली और छठ के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए थे जहां चोरों ने सूने घरों के ताले तोड़े थे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

राजधानी पटना में चोरी की घटना को अधिक अंजाम दिया जाता है. दूसरे जिलों और राज्यों से आकर चोर त्योहार के समय पटना के सूने घरों पर हाथ साफ करते हैं. पिछले दिवाली और छठ के बाद जब लोग अपने गांव से वापस लौटे तो कई लोगों ने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. चोरी के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक मामले सामने आये थे.

पटना के अलावा अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है. लोग शहरों से अपने गांव को जाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों को काफी आसानी हो जाती है. इस बार दीवाली और छठ में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस भी अपनी तैयारी में है. लेकिन घरों की रखवाली पुलिस के लिए भी चुनौती बन चुका है.

Also Read: बिहार: पुलिसकर्मियों को 1 से 12 नवंबर तक नहीं मिलेगी छुट्टी, दिवाली और छठ में सुरक्षा को लेकर मुख्यालय गंभीर

चोरी की घटना से बचने के लिए लोगों को कैश और ज्वैलरी को लॉकर में रख देना चाहिए. घर के लाइट बंद करके नहीं रखें. घर के बाहर की लाइट भी जलाकर रखें. वहीं घर से निकलने से पहले किसी भरोसेमंद व्यक्ति को रखवाली की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए. ताकि वो घर की निगरानी रखें और संभव हो तो घर के अंदर ही आकर सो जाएं.

घर से जाने के पहले लोगों को संबंधित थाने को इसकी सूचना दे देनी चाहिए. जिससे पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान उस घर पर विशेष नजर रखे. बता दें कि इस बार दिवाली और छठ को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है. 1 नवंबर से 12 नवंबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. अधिकारियों से लेकर जवानों के सभी प्रकार के अवकाश रद्द कर दिये गये हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें