मेडिकल स्टोर और साड़ी दुकान का शटर तोड़ चार लाख की चोरी

patna news:दानापुर. सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज एक हजार गज की दूरी पर सोमवार की अहले सुबह बेखौफ चोरों ने शगुन मेडिकल हॉल व साड़ी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से चार लाख नकद समेत कीमती सामान चोरी कर लिया. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:07 AM

दानापुर. सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज एक हजार गज की दूरी पर सोमवार की अहले सुबह बेखौफ चोरों ने शगुन मेडिकल हॉल व साड़ी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से चार लाख नकद समेत कीमती सामान चोरी कर लिया. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस संबंध में सगुना मोड़ रामानुज रेसिडेंसी अपार्टमेंट निवासी व दुकानदार आकाश कुमार ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. आकाश ने बताया कि आइडीबीआइ बैंक के नीचे शगुन मेडिकल स्टाेर व साड़ी की दुकान एक साथ है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद कर अपने घर सगुना मोड़ चल गये थे. सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही दोनों दुकान के गल्ले टूटे थे और उसमें रखा चार लाख नकद रुपये गायब था. उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो पांच चोर दुकान के अंदर घुसकर दोनों दुकान के गल्ले तोड़कर चार लाख नकद रुपये चोरी कर ले गये. सभी चोर मुंह ढक थे. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर डायल 112 पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन की. पिछले 3 दिसंबर को थाने के लखनी बिगहा महर्षि मेही नगर निवासी व सेवानिवृत्त रेल कर्मी चरित्र सिंह की खिड़की का ग्रील तोड़कर 55 हजार नकद समेत 60 लाख के कीमती जेवरात चोरी के मामले में अभी तक पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version