24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना के अपार्टमेंट में सात फ्लैट से एक साथ चोरी, CCTV में चोरों की तस्वीर कैद

पटना के एसकेपुरी इलाके में चोरों ने एक अपार्टमेंट में सात फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक साथ इतनी बड़ी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस CCTV फुटेज की मदद से चोरों के तलाश में जुटी है.

पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके के एक अपार्टमेंट में बीती रात चोरों ने सात फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में चोरों ने अपना ताला काटने का औजार वहीं छोर दिया. एक साथ आधा दर्जन से अधिक फ्लैट में चोरी की सूचना मिलते ही सब के होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

आधा दर्जन चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

चोरी की सूचना प्राप्त होते ही एसकेपुरी, शास्त्रीनगर और बुद्धा कालोनी के थानेदार भी बोरिंग रोड स्थित अपार्टमेंट पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के समय फ्लैट में कोई नहीं था और गार्ड भी ड्यूटी पर सो रहा था. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. वारदात के पीछे पेशेवर चोरों का हाथ हो सकता है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाला गया जिसमें साफ़ तौर पर देखा गया की करीब आधा दर्जन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

अपार्टमेंट में 300 लोग रहते है 

बताया जा रहा है की अपार्टमेंट के 4 ब्लॉक में 68 फ्लैट हैं जिसमे लगभग 300 लोग रहते है. अपार्टमेंट की सुरक्षा एवं अन्य कार्यों के लिए दो गार्ड और एक केयरटेकर है. चोर बी ब्लाक के फ्लैट नम्बर 406 का ताला काटकर अंदर घुसे और अलमारी का लाक तोड़ गहने समेट लिए और फ्लैट नम्बर 307 का भी ताला काट गहने चुरा ले गया.

चोरी का आकलन किया जा रहा है

इसके साथ ही चोर सी ब्लाक के 410 नम्बर फ्लैट, फ्लैट नम्बर 210 डी ब्लाक में फ्लैट नम्बर 214, 113 और 213 में का भी ताला तोड़ चोर कीमती जेवर समेट चोर फरार हो गए. इन फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. चोरी कितने की हुई है इसका अभी आकलन किया जा रहा है.

CCTV में चोरों की तस्वीर कैद

अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो उसमें दिखा की चोर पांच कटर और राड लेकर डी ब्लाक की सीढ़ी के रास्ते ऊपर की मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं. सभी गमछा पहने हुए थे और किसी फ्लैट का ताल काटने से पहले अगल बगल के फ्लैट की बाहर से कुंडी बंद कर दे रहे थे.

Also Read: पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब आत्‍मनिर्भर चायवाली का धमाल, BCA करने के बाद बेच रही चाय
चोरों की तलाश जारी 

हैरान करने वाली बात यह है कि चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है और पुलिस प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं मिलती. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों को तलाशने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें