Patna News: पटना से दानापुर में रविवार की देर रात को बेखौफ चोरों ने एक घर में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. सुल्तानपुर पुलिस चौकी के सामने वाले एक बंद मकान को ही चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है. घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने सभी कमरों को आराम से खंगाल लिया.
पुलिस चौकी के सामने के मकान में चोरी
हैरान करने वाली बात यह है कि एक तरफ पुलिस चौकी के सामने ही चोरों बंद घर में ताला तोड़ते रहे तो वहीं दूसरी तरफ चौकी में मौजूद पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी.चोरों ने कमरे के अंदर गोदरेज में रखे 90 हजार नगद रूपए और तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली और फरार हो गए. इस संबंध में गृहस्वामी वरुण कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
ALSO READ: Bihar News: वैशाली में 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, खुद पीने के लिए छापेमारी में जब्त शराब की करते थे चोरी
पत्नी को परीक्षा दिलाने गया था मकान मालिक
पुलिस को बताया गया कि रविवार को सुबह अपने घर बंद करके वो अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने के लिए नालंदा गए हुए थे. सोमवार की सुबह जब वो वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. जब घर के सामने पुलिस चौकी में इस बात की सूचना दी तो वहां मौजूद अधिकारी ने डायल 112 पर कॉल करने के लिए कहा. जिसके बाद मैनें इस बात की सूचना डायल 112 की टीम को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुट गए.
ब्रेड-बिस्कुट खाया, बेखौफ होकर कमरों को खंगाला
बताया कि चोरों ने सभी कमरे को आराम से खंगाला है. घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने बिस्कुट और ब्रेड भी खाया है.चोरों ने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के सभी कमरों के ताला को तोड़ दिया. सभी कमरों के समान बिखड़े पड़े थे. रूम के अंदर रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे तीन लाख के जेवरात के साथ ही 90 हजार नगद चोरी करके ले गए.
चोरी की घटना से लोगों में दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि अब पुलिस चौकी के सामने ही चोरी हो रही है. बताते चलें कि नगर में लगातार हो रही चोरी, बाइक चोरी, मोबाइल छिनतई समेत अन्य वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है और लोग सुरक्षा व पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले दिनों हुए चोरी का मामले में अभी तक पुलिस कोई सुराग तक नहीं ढूंढ सकी है.