Loading election data...

पटना में रोजेदार के घर को निशाना बना रहे चोर? नमाज पढ़ने गए शिक्षक के साथ जानिए क्या हुआ..

पटना में रोजा का नमाज पढ़ने गए शिक्षक के घर को चोरों ने खंगाल डाला. जानिए कैसे निशाना बनाया..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2024 2:06 PM

Patna Crime News: रमजान का महीना चल रहा है और इस्लाम धर्म के अनुयायी इन दिनों रोजे पर हैं. अहले सुबह ही रोजे की नमाज पढ़ने के लिए रोजेदार नजदीकी मस्जिद भी जाते हैं. पटना में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आयी है जो रोजेदार समेत अन्य लोगों को भी सतर्क करता है. पटना के मसौढ़ी में चोरों ने रोजे की नमाज पढ़ने सुबह अपने घर से निकलने वाले एक शिक्षक के घर को निशाना बनाया और जैसे ही शिक्षक नमाज पढ़ने के लिए घर से निकले, चोरों ने उनके घर को खंगाल डाला.

रोजे की नमाज पढ़ने गये शिक्षक के घर चोरी

मसौढ़ी थाना के मलकाना मोहल्ला निवासी शिक्षक मो वसीम अकरम के घर से अज्ञात बदमाशों ने रविवार की भोर में नकदी समेत आठ लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. घटना उस वक्त की है जब वसीम अकरम रोजा की नमाज पढ़ने पास स्थित मस्जिद में गये थे. बताया जाता है कि उसके घर में किरायेदार भी हैं लेकिन उन्हें भी इस घटना की कोई भनक नहीं लगी. घटना को अंजाम देने में एक से अधिक बदमाशों का हाथ होने की बात कही जा रही है.

नमाज पढ़ने जाते हैं शिक्षक, चोरों को थी ये जानकारी..

बताया जाता है कि बदमाशों को यह बात पता थी कि घर में कोई महिला सदस्य नहीं है और घर मालिक शिक्षक वसीम अकरम रोज सुबह रोजे का नमाज पढ़ने मस्जिद जाया करता है. इसी का फायदा उठाते हुए घर की रेकी कर रविवार की सुबह पीछे के रास्ते से छत पर चढ़ घर में घुसे. इस दौरान उन्होंने मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ कमरे में घुसे और वहां रखे अलमीरा का लॉकर तोड़ चार हजार नकद व आठ लाख के गहने चोरी कर ले गये. इधर बाद में जब इसकी जानकारी घर मालिक को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मो वसीम अकरम की पत्नी कैशर बानो ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दानापुर से चोरी का सोना खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

इधर एक अन्य घटना में पटना के राजीवनगर थाने की पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले दानापुर के स्वर्ण दुकानदार सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बीते दिनों चार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चारों चोरों ने यहीं पर चोरी की सारी ज्वेलरी बेची थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया. राजीव नगर के रोड नंबर 25 डी में रहने वाले व दरभंगा के बेनीपुर में बिजली विभाग में आइटी मैनेजर नमन कुमार के घर से लाखों के गहने व अन्य सामान की चोरी हुई थी. इन लोगों के पास से चोरी के दो एलइडी टीवी, एक कैमरा, 11 पीतल का कटोरा, खंती व एक पेंचकश बरामद किया गया. हालांकि गहने बरामद नहीं किये जा सके.


फ्लैट से तीन लाख की चोरी

पटना के अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मूलत मसौढ़ी निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि विजय कुमार के संयोग निवास में परिवार के साथ किराये पर फ्लैट लेकर रहती है. बीते 15 मार्च को वह फ्लैट में ताला बंद कर गांव चले गये. शनिवार को मकान मालिक ने सूचना दी की फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, तो पाया कि दरवाजा, कब्जा और ताला टूटा है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने सोने को टीका, झुमका, चेन, कंगन, लॉकेट, अंगूठी, चांदी की पायल, करीब 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती कपड़े समेत लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इसमें दो लाख रुपये से अधिक के आभूषण हैं. दूसरी ओर इसी थाना के फार्मास्टिकल कॉलोनी निवासी ज्योति कुमारी ने भी खिड़की से हाथ डाल कर मोबाइल व पर्स में रखे 2500 रुपये गायब करने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version