पटना में थानेदार के चाचा के घर हुई चोरी, 10 लाख के जेवर और दो लाख नकद ले उड़े चोर

पीड़ित मुनीर अहमद ने बताया कि वह मूल रूप से मोतिहारी माधोपुर तुरकोला के रहने वाले हैं. फुलवारीशरीफ के उस्मान नगर नोहसा में मकान बना कर बेटा बहू और पत्नी के साथ रहते हैं. पांच दिन पूर्व वह धान बेचने के लिए परिवार के साथ गांव चले गये और उसी दौरान चोरी ह गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 1:00 AM

पटना के फुलवारीशरीफ के नोहसा में फुलवारीशरीफ थाना के पूर्व थानाध्यक्ष और वर्तमान में नौबतपुर थाना के थानाअध्यक्ष रफीकुर रहमान के चाचा के नोहसा फुलवारीशरीफ स्थित घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के सामान, जेवर और लाखों रुपये चुरा कर फरार हो गये. घटना उस वक्त हुई जब घर मालिक अपने पैतृक गांव मोतिहारी जिला गये हुए थे. यहां घर में ताला लगा देख चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

गए थे गांव तभी हुई चोरी 

घटना के संबंध में पीड़ित मुनीर अहमद ने बताया कि वह मूल रूप से मोतिहारी माधोपुर तुरकोला के रहने वाले हैं. फुलवारीशरीफ के उस्मान नगर नोहसा में मकान बना कर बेटा बहू और पत्नी के साथ रहते हैं. पांच दिन पूर्व वह धान बेचने के लिए परिवार के साथ गांव चले गये. उनकी एक बेटी पास में ही मकान बना कर पति बच्चों के साथ रहती है. बता दें कि मोहम्मद मुनीर अहमद के भतीजे रफीक उर रहमान वर्तमान में नौबतपुर थाना के थानाध्यक्ष है जो पूर्व में फुलवारी शरीफ थाना के थाना अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

फूल को पानी देने गयी बेटी तो चोरी का चला पता 

पीड़ित मुनीर अहमद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह उनके मकान के पड़ोस में रहने वाली उनकी बेटी अपने घर की छत पर फूल के पौधों में पानी देने लिए गयी तो देखा कि पिता जी के मकान के हर कमरे का दरवाजा खुला है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. वह नीचे आयी तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता लगा कि हर एक कमरे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी सहित अन्य सारा सामान बिखरा पड़ा है. उसने पिता को घर में चोरी हो जाने की जानकारी दी.

लाखों की चोरी 

जानकारी मिलने के साथ ही मोतिहारी से मुनीर वापस आये तो देखा कि घर की अलमारी में रखे बहू के आठ लाख के जेवर, पत्नी के दो लाख से ऊपर के जेवरात और बहू की अलमारी में रखे दो लाख सात हजार नगद और घर में रखे तांबा-पीतल के सभी सामान, नये कपड़े सब कुछ गायब हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को दी. गृह स्वामी ने बताया कि चोर करीब 15 लाख की संपत्ति चुरा ले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version