बेऊर में व्यवसायी के बंद घर में चोरी, दो नाबालिग चोर गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. पटना के बेऊर थाना अंतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में एक व्यवसायी के बंद घर में दो नाबालिग चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
फुलवारीशरीफ. पटना के बेऊर थाना अंतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में एक व्यवसायी के बंद घर में दो नाबालिग चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चोरी के समान को भी बरामद किया है.
बेऊर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कृष्ण विहार कॉलोनी में सुमन कुमार उर्फ सनी का मकान है. किसी काम से वह कहीं बाहर गये थे. सनी कुमार का अपना निजी व्यवसाय है. बीती रात उनके घर में चोरी हो गयी. इसकी जानकारी उनके भाई ने आकर बेऊर थाना को दी. पुलिस ने छानबीन करते हुए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंडाला तो दो नाबालिग लड़के दीवार फांदकर घर में घुसे और घर के कमरों का ताला तोड़कर एक लाइसेंसी पिस्टल पांच कारतूस, सोने की अंगूठी, पांच सीलिंग फैन चुरा कर फरार हो गये. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि सभी चोरी का समान ऊपर से चोरों ने नीचे गिराया और फिर उसे लेकर वहां से चंपत हो गये. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का सारा सामान बरामद कर दोनों नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है