मनेर. थाना क्षेत्र के शांति नगर मोड़ के निकट एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद साढ़े पांच लाख रुपये व साढ़े 13 लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गये. चोरी के घटना के दिन सभी घर वाले ताला लगाकर एक संबंधी के यहां शादी में पटना गये थे. जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 शांति नगर, गोविंदपुरी निवासी रविंद्र प्रसाद सिंह पटना के रामजी चक दीघा स्थित अपनी भगिनी की शादी में शुक्रवार रात गये थे.
इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकद साढ़े पांच लाख रुपये व लगभग साढ़े 13 लाख रुपये के गहने ले गये. चोर नकद व गहने के अलावा घर के अंदर लगे सीसीटीवी के डीवीआर, टीवी वाई-फाई रौटर तक उखाड़ कर लेंगे. पीड़ित रविंद्र प्रसाद सिंह ने मनेर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.इ. किसान भवन से चोरों ने किया गेहूं की बीज चोरी, जब्त
मनेर. शुक्रवार की देर रात प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन के खिड़की को तोड़कर चोरों ने 40 बोरा गेहूं का बीज चोरी कर ठेले पर लाद कर जा रहे थे.इस बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी को बाजार के पास देखकर चोरों ने बीज व ठेला छोड़कर फरार हो गये. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
इस मामले में कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात्रि में इ.किसान भवन की खिड़की तोड़कर चोरों ने 40 बोरा गेहूं का बीज चोरी कर लिया. जिसे एक ठेले पर लाद कर कहीं बेचने जा रहे थे. इस बीच मनेर बाजार के पास एनएच 30 पर पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर चोरों ने गेहूं का बीज व ठेला छोड़कर फरार हो गये.एसबीआइ प्रबंधक के चैंबर से मोबाइल चोरी
मनेर. एसबीआइ शाखा प्रबंधक के चैंबर से उनका मोबाइल चोरी हो गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की प्रबंधक रजनी कुमारी के कक्ष में दो महिलाएं खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने पहुंची और उनका मोबाइल चुरा हो गया. मोबाइल नहीं मिलने पर प्रबंधक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है