बैंककर्मी व बेकरी संचालक के घर का ताला तोड़कर आठ लाख की चोरी
दानापुर. चोरों ने शनिवार को दिनदहाड़े रूपसपुर थाने के मानसरोवर रोड नंबर 9 में बैंक कर्मी व बेकरी संचालक के बंद घर का ताला तोड़कर करीब आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
दानापुर. चोरों ने शनिवार को दिनदहाड़े रूपसपुर थाने के मानसरोवर रोड नंबर 9 में बैंक कर्मी व बेकरी संचालक के बंद घर का ताला तोड़कर करीब आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने आराम से मकान मालिक व किरायेदार के कमरे को खंगाला लिया. इस संबंध में बेकरी संचालक अमन कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. अमन ने बताया कि मकान मालिक व बैंककर्मी पटना से बाहर रहते हैं और उनका मकान बंद था. पत्नी मायके गयी थी. शनिवार को दरवाजा में ताला बंद कर वोट देने गये थे. पत्नी मायके से लौटकर बेकरी पर घर की चाबी के इंतजार में रुकी थी. जब मैं वोट देकर पत्नी के साथ बाइक से घर पर पहुंचा तो देखा मुख्य दरवाजा पर ताला लगा था. अंदर झांककर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर इनके कमरे का दरवाजा टूटा था. अमन ने स्थानीय लोगों से मदद मांगा, परंतु कोई मदद नहीं किया तो अपने दोस्त को फोन कर घटना के बारे में बताया तो रूपसपुर पुलिस का नंबर दिया. फोन करने पर रूपसपुर पुलिस ने फोन रिसीव नहीं किया तो डायल 112 को कॉल किया तो काफी देर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ज्वेलर्स दुकान में काम करती है. उन्होंने बताया कि चोरों ने मेरे घर के गोदरेज व आलमीरा को तोड़ कर एक लाख 80 हजार नकद, शादी का बर्तन, सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. चोर करीब आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये हैं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक व बैंककर्मी के बंद कमरे का ताला तोड़कर भी चोरों ने आराम से खंगाला दिया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मकान मालिक को दे दी है. उनके आने के बाद पता चलेगा कि उनके घर से कितनी की संपत्ति चोरी हुई है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान किया जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है