बाढ़ में लार्सन एंड टुब्रो कंपनी का 20 लाख के बिजली के सामान की चोरी
बाढ़ के धनामा गांव के पास बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा संचालित तार लगाने की परियोजना के लिए काम कर रही लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के साइट से अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपसे के सामान व तार की चोरी कर ली.
बाढ़. बाढ़ के धनामा गांव के पास बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा संचालित तार लगाने की परियोजना के लिए काम कर रही लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के साइट से अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपसे के सामान व तार की चोरी कर ली. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. इसके बाद बाढ़ थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस जांच शुरू कर दी है. कंपनी के मैनेजर आकाश वर्मा ने पुलिस को बताया कि कंपनी 220 तथा 400 किलोवाट की परियोजना के काम में लगी हुई है, जिसका एरिया पटना, नालंदा और शेखपुरा जिले में है. साइट नंबर 34 से 35 में अपराधियों द्वारा 705 मीटर की 6 कंडक्टर, तार , इंसुलेटर और हार्डवेयर फिटिंग आदि की चोरी कर ली. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है