15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख की ज्वेलरी व पांच लाख कैश की चोरी

शास्त्रीनगर थाने में तीन और राजीवनगर थाना क्षेत्र के एक घर से चोरों ने कुल 25 लाख की ज्वेलरी व पांच लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया है.

संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने में तीन और राजीवनगर थाना क्षेत्र के एक घर से चोरों ने कुल 25 लाख की ज्वेलरी व पांच लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया है. शास्त्रीनगर की एजी कॉलोनी स्थित सी-82 में रहने वाले रियल इस्टेट कारोबारी प्रभाकर कुमार के घर का ताला काट चोरों ने 15 लाख की ज्वेलरी व दो लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. घटना तब हुई जब प्रभाकर अपने परिवार के साथ छठ मनाने गांव गये हुए थे. वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ है. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं दूसरी ओर शास्त्रीनगर के ही राजवंशी नगर स्थित गायत्री कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 201 में रहने वाले डॉ राजकुमार सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. राजकुमार हाजीपुर के डीसी कॉलेज में जंतू विज्ञान विभाग के प्रोफेसर है. वह छठ में अपने गांव गये हुए थे. वापस लौटे तो देखा कि चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और 22 हजार रुपये कैश की चोरी कर ली है. इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के आशियाना मोड़ स्थित वामिका कुंज अपार्टमेंट में रहने वाले विशु चौधरी के मकान से चोरों ने चांदी की मूर्ति व ज्वेलरी की चोरी कर ली है. दो लाख की ज्वेलरी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घर करीब एक महीने से बंद था. तीनों घटनाओं में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है व जांच कर रही है. राजीवनगर में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला राजीवनगर थाना क्षेत्र में छठ के बाद सबसे ज्यादा चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई है. 12 से अधिक चोरी की घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. इधर फिर नेपाली नगर की महावीर कॉलोनी रोड नंबर 5बी निवासी धनंजय कुमार के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पांच लाख रुपये की ज्वेलरी और 1.5 लाख रुपये कैश की चोरी कर ली है. सभी छठ में गांव गये हुए थे. चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें