Patna News : सात घर व फ्लैट से 20 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और कैश की चोरी
छठ पूजा में घर बंद कर गांव जाना महंगा पड़ गया़ चोरों ने दीघा, कदमकुआं और राजीवनगर थाना क्षेत्रों में बंद सात घर व फ्लैट से चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और कैश की चोरी कर ली.
संवाददाता, पटना : चोरों ने दीघा, कदमकुआं और राजीवनगर थाना क्षेत्रों में सात घर व फ्लैट से चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दीघा थाने की मरिचय कॉलोनी स्थित संतोष कुमार के घर से चोरों ने पांच लाख रुपये की ज्वेलरी और 60 हजार कैश की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छठ में वह परिवार के साथ इंद्रपुरी अपनी ससुराल गये थे. इसी दौरान मकान मालिक ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है. जब वह घर लौटे, तो देखा कि अलमारी के लॉकर का ताला काट उसमें रखे पांच लाख से अधिक की ज्वेलरी गायब है और 60 हजार रुपये की भी चोरी कर ली गयी है.
राजेंद्र नगर में एक ही मकान के तीन फ्लैट में चारी
वहीं, कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर-12 में चोरों ने एक मकान के तीन फ्लैट में चोरी कर ली. इस संबंध में राजेश कुमार सिंह व अन्य दो फ्लैट के मालिकों ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि तीनों फ्लैट के मालिक परिवार के साथ छठ में गांव गये हुए थे. लौटे, तो देखा कि चोरी हो गयी. तीनों घर से करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी और दो लाख रुपये की चोरी हुई है.
मधुवनपुरी व आशियाना में चोरों ने मचाया तांडव
राजीवनगर के मधुवनपुरी फेज-1 में नीली कुमारी के घर से चोरों ने तीन लाख से अधिक की ज्वेलरी चुरा ली. सभी छठ में गांव गये हुए थे. लौटे, तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ है. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. अलमारी में रखी सारी ज्वेलरी गायब है. वहीं, दूसरी ओर राजीवनगर के आशियाना फेज-2 के बीरेंद्र कुमार के घर से चोरों ने 5.20 लाख रुपये की ज्वेलरी और 1.25 लाख रुपये की चोरी कर ली. इसी मकान में रहने वाले किरायेदार सुमन के फ्लैट से भी चोरों ने ज्वेलरी और कैश की चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है