पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में स्थित स्थित एक ब्रांडेड देसी कंपनी के गोदाम से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक का खाद्य तेल व अन्य सामग्री चोरी कर लिया. इस संबंध में ओम कॉलोनी निवासी राजन कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने सोया रिफाइन, सरसों तेल समेत अन्य किस्म के प्रचलित ब्रॉड की 149 पेटियां गायब कर दिया. जिसकी कीमत एक लाख 57 हजार रुपये से अधिक है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गोदाम आने पर जब सामान गायब मिला, तो छानबीन में पता चला कि गोदाम के शेड के ऊपरी हिस्से का नट बोल्ट खुला है. साथ ही शेड टूटा है. ऐसे में आशंका है कि चोरों ने शेड को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
गोदाम से पौने डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में स्थित स्थित एक ब्रांडेड देसी कंपनी के गोदाम से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक का खाद्य तेल व अन्य सामग्री चोरी कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement