दनियावां में बंद घर का ताला तोड़ नकद व गहना समेत 20 लाख की चोरी

थाना क्षेत्र के दनियावां गांव में एक बंद घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ एक लाख नगद व गहना समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:48 AM

पीड़ित परिवार नालंदा के चंडी गया था शादी समारोह में भाग लेने दनियावां. थाना क्षेत्र के दनियावां गांव में एक बंद घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़ एक लाख नगद व गहना समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित मकान मालिक आशीष कुमार ने दनियावां थाने में शुक्रवार की रात मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्रजभूषण प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार पूरे परिवार के साथ गुरुवार को नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के चंडी में अपनी मौसेरी बहन की शादी में गये थे. शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर की बाउंड्री का दरवाजा लगा हुआ है. उसे खोलकर जब घर के मुख्य दरवाजे के पास गये तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने मकान के कमरों की हालत देखी तो उनके होश उड़ गये. घर के कमरों की सभी अलमारी और बक्से के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल दनियावां थाने को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने मामले की जांच की. घटना के बाद दनियावां पुलिस ने एसएफएल की टीम और डॉग स्क्वॉड को घटना स्थल पर बुलाया और पूरे मामले की जांच की. इससे आशीष कुमार द्वारा शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. बता दें कि दनियावा गांव में इस तरह की पहली घटना सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार के घर में हुई थी, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका. स्थानीय मुखिया व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि दनियावां गांव में इस तरह की यह दूसरी घटना है. प्रभारी थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया है कि एसएफएल की टीम से मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version