Loading election data...

धनरूआ में आभूषण दुकान में हुई चोरी का खुलासा, जेवर और नकद बरामद

Patna News : डेढ़ माह पूर्व धनरूआ के पभेड़ी में एक आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले का धनरूआ पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:32 AM

ट्रैक्टर भी किया गया बरामद

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

डेढ़ माह पूर्व धनरूआ के पभेड़ी में एक आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले का धनरूआ पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपित नालंदा के कराय पशुराय थाना स्थित बहौदीबिगहा निवासी स्व महेन्द्र प्रसाद के पुत्र तरूण कुमार को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस तरूण के पास से चोरी के कुछ चांदी के आभूषण के साथ नकद भी बरामद किये हैं.

जबकि मुख्य सरगना फतुहा के जनार्दनपुर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ डोमा, गोगटा एवं अन्य बदमाश फिलहाल फरार है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धनरूआ में इसी वर्ष जुलाई माह में सरिया लदे ट्रैक्टर के लूट मामले में गिरफ्तार तरूण की संलिप्तता सामने आयी है.

पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर लूटे गये छड़ को जिस ट्रैक्टर से तरूण व धर्मेन्द्र लेकर फतुहा चले गये थे, उस वक्त पुलिस ने फतुहा के जनार्दनपुर से सरिया के साथ पंकज कुमार व मंजय कुमार एवं दीपक कुमार गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जिस ट्रैक्टर से सरिया फतुहा ले जाया गया था, वह तरूण का था, उसे पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया.लूटकांड के एक आरोपित ने किया है आत्मसमर्पण

थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटकांड में आरोपित सौरव कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि धर्मेन्द्र, गोगटा, पिन्टु कुमार, कुन्दन कुमार फरार है. धनरूआ पुलिस चोरी के मामले में तरूण कुमार को गिरफ्तार कर एक साथ दो दो मामले का खुलासा कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तरूण ने बताया कि पभेड़ी में स्थित आभूषण दुकान में हुई चोरी के बाद सामान मास्टरमाइंड धर्मेन्द्र कुमार ने अपने पास रखा और उसके हिस्से का 15 हजार उसने तरूण को दिया था. पुलिस तरूण के पास से 14700 रुपये बरामद कर लिये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरिया लेकर फतुहा गया था, जहां सरिया को बेचने की तैयारी थी. तरूण को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version