11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में एक ही रात दो घरों में हुई चोरी

बाढ़ में लगातार चोरों का आतंक जारी है. एक ही रात में दो घरों में चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है.

प्रतिनिधि, बाढ़

बाढ़ में लगातार चोरों का आतंक जारी है. एक ही रात में दो घरों में चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है. पहला मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़न्नीचक का है, जहां प्रकाश चौधरी के बंद घर में ताला तोड़ कर चोरों ने ढाई से तीन लाख के जेवर सहित अन्य कीमती सामान जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि की चोरी कर ली. वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई की है, जहां बंद घर का ताला तोड़ कर 20 हजार रुपये नकद तथा एक लाख रुपये के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दोनों पीड़ित द्वारा बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़न्नीचक निवासी प्रकाश चौधरी परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने यूपी के मुरादाबाद गए थे. वहीं घरों की रेकी कर रहे चोरों ने देखा कि घर पर कोई नहीं है और दरवाजे पर ताला लटका है. मौका देख दरवाजे का ताला तोड़ चोर अंदर घुस गये और जेवरात सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े. वहीं, ढेलवा गोसाई के विनय कुमार भी अपने घर में नहीं थे. वहां भी चोरों ने ताला तोड़ कर नकद सहित एक लाख रुपये के जेवर ले उड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें