कैंपस : पांच हजार से कम रैंक रहने पर टॉप फाइव एनआइटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर के मिलेंगे कोर ब्रांच

देश के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी एवं 40 जीएफटीआइ सहित 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए करायी जा रही जोसा काउंसलिंग 10 जून से शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 6:30 PM

संवाददाता, पटना

देश के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी एवं 40 जीएफटीआइ सहित 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए करायी जा रही जोसा काउंसलिंग 10 जून से शुरू हो गयी. पांच राउंड में होने वाली जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन सिस्टम) काउंसेलिंग के लिए स्टूडेंट्स 10 से 18 जून के बीच 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज की प्राथमिकता तय कर सकेंगे. जेइइ एडवांस्ड के तहत आइआइटी की 17 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. इसके साथ-साथ जेइइ मेन के स्कोर पर एनआइटी के साथ, ट्रिपलआइटी व अन्य जीएफटी संस्थानों में एडमिशन होगा. इस दौरान कितने रैंक पर कौन-सा एनआइटी का कौन सा ब्रांच मिलेगा, इसके बारे में एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिनका एआइआर पांच हजार से कम रहेगा, उन्हें टॉप फाइव एनआइटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर ट्रिपलआइटी इलाहाबाद के कोर ब्रांच मिलने की संभावना होगी. विद्यार्थी जिनकी ऑल इंडिया रैंक पांच से 10 हजार के मध्य रहेगी, उन्हें उपरोक्त टॉप पांच एनआइटी के अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त कालीकट, सूरत, नागपुर, भोपाल, कुरूक्षेत्र, राउरकेला जैसे एनआइटी में कोर ब्रांच मिलने की संभावना है.

10 से 20 हजार के मध्य रैंक लाने वाले को जालंधर, जमशेदपुर, दिल्ली एनआइटी के मिल सकते हैं कोर ब्रांच

ऐसे विद्यार्थी जिनका एआइआर 10 से 20 हजार के मध्य आने की संभावना है, उन्हें जालंधर, जमशेदपुर, दिल्ली, गोवा, अगरतला, हमीरपुर, दुर्गापुर जैसे एनआइटी में कोर ब्रांच के साथ-साथ ट्रिपलआइटी ग्वालियर, जबलपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पेक चंडीगढ़, बिट्स मेसरा, आइआइइएसटी शिवपुर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कोर ब्रांच मिलने की संभावना रहेगी.

20 से 30 हजार के बीच रैंक रहने वालों को पटना, रायपुर, सिल्चर, श्रीनगर एनआइटी के कोर ब्रांच मिलने की संभावना

वैसे विद्यार्थी जिनका ऑल इंडिया रैंक 20 से 30 हजार के मध्य रहता है, उन्हें टॉप 10 एनआइटी के अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त पटना, रायपुर, सिल्चर, उत्तराखंड, श्रीनगर, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश जैसे एनआइटी के कोर ब्रांचों के साथ-साथ नये ट्रिपलआइटी, जैसे-तिरछी, नागपुर, पुणे, सूरत, भोपाल, वडोदरा, रांची आदि मिलने की संभावना बन सकती है.

30 से 60 हजार रैंक वाले को एनआइटी सिक्किम, मणिपुर, मेघालय के कोर ब्रांच मिलने की संभावना:

साथ ही 30 से 60 हजार ऑल इंडिया रैंक वाले विद्यार्थियों को टॉप 20 एनआइटी की कोर ब्रांचों के अलावा अन्य ब्रांचों व नॉर्थ इस्ट के एनआइटी जैसे-सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में कोर ब्रांचों के साथ-साथ नये ट्रिपलआइटी रांची, धारवाड़ ,कल्याणी, कुर्नूल, चित्तूर, नया रायपुर, मणिपुर ऊना, कोटयम व जीएफटीआइ में प्रवेश मिलने की संभावना बन सकती है. यह दी गयी एआइआर पर कॉलेज मिलने की संभावनाएं कैटेगरी के अनुसार सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए बदल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version