Patna News : पटना जिले में दाखिल-खारिज के 1506 मामले एक साल से लंबित

पटना जिले में दाखिल-खारिज के लिए 54 आवेदन दो साल से, जबकि 1506 आवेदन एक साल से लंबित है. वहीं, 29 हजार आवेदनों का निबटारा 75 दिनों से अधिक समय में नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:52 AM

संवाददाता,पटना : पटना जिले में दाखिल-खारिज के लिए जमा आवेदनों का दो साल में भी निबटारा नहीं हुआ है. ऐसे 54 मामले अब तक लंबित हैं. इनमें सबसे अधिक संपतचक अंचल में 44 मामले अब तक लंबित हैं. वहीं, पिछले एक साल के दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या 1506 है. संपतचक अंचल में 17 अक्तूबर, 2022 को केस संख्या 7260- 2022-23, धनरूआ अंचल में 16 जुलाई, 2022 को केस संख्या 1758-2022-23 दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा हुआ. लेकिन इनका निबटारा अब तक नहीं हुआ है. इस तरह वर्ष 2022-23 के ऐसे मामलों की कुल संख्या 54 है. पटना सदर अंचल में 15 मई, 2023 को केस संख्या 2565-2023-24 को दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा हुआ था. सूत्र ने बताया कि बहुत दिनों से लंबित मामले की जांच जिला स्तर से करायी जा रही है. जांच में लंबित होने के कारणों का पता चलेगा. इसमें दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पुराने लंबित मामले को प्राथमिकता के आधार पर निबटारा करने का निर्देश दे चुके हैं. इसमें सुधार नहीं होने पर संबंधित सीओ पर कार्रवाई होगी.

75 दिनों से अधिक के 29 हजार मामले लंबित

जिले में दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक के 29 हजार आवेदन का निबटारा नहीं हुआ है. इसमें सबसे अधिक बिहटा में 4328, पटना सदर में 4159, संपतचक में 3733, धनरूआ में 2471, फुलवारीशरीफ में 2279, दानापुर में 2260, फतुहा में 1757, बख्तियारपुर में 1356, नौबतपुर में 1224, पुनपुन में 1202, मसौढ़ी में 832 आवेदन लंबित हैं.

संपतचक : 360 मामलों का निबटारा नहीं

दो साल से दाखिल-खारिज के लंबित मामलों में सबसे अधिक 44 मामले हैं. इसके अलावा धनरूआ में पांच, पुनपुन में तीन और दुल्हिन बाजार व बाढ़ में एक-एक मामले लंबित हैं. पिछले एक साल से दाखिल-खारिज के लंबित मामले में संपतचक अंचल में सबसे अधिक 360 मामलों का निबटारा नहीं हुआ है. इसके अलावा धनरूआ में 235, पटना सदर में 203, पुनपुन में 151, दानापुर में 128, बिहटा में 105, दुल्हिन बाजार में 95, नौबतपुर में 73, फतुहा में 44, पालीगंज में 39, फुलवारीशरीफ में 27, बेलछी में 17, बिक्रम में 16, बख्तियारपुर में पांच, बाढ़ में तीन, मोकामा में चार च अथमल गोला में एक मामले का निबटारा नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version