कैंपस : आधुनिक सभ्यता को प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर जीवन जीने की है आवश्यकता : प्रो आरबीपी सिंह

पटना विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी और पटना लॉ कॉलेज की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन बुधवार को किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:15 PM

-पटना लॉ कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

फोटो है….

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी और पटना लॉ कॉलेज की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन बुधवार को किया गया. दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ”संकट में सद्भाव’ रखा गया था. समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक,

पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति

प्रो (डॉ) आरबीपी सिंह और प्रो (डॉ) केसी सिन्हा मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रो आरबीपी सिंह ने आधुनिक सभ्यता को प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर जीवन जीने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने अजरबैजान में चल रहे सीओपी 29 के महत्व को बताया. वहीं न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने के लिए पर्यावरण कानून अदालतों के समक्ष न्याय का साधन है. सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो (डॉ) संजय पासवान ने कहा कि ऐसे मंच शिक्षकों और विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) वाणी भूषण, डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा, प्रो मो शरीफ, डॉ वीरेंद्र पासवान समेत अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version