कैंपस : जेइइ मेन में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं, लगातार तीन वर्षों तक मौका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन में शामिल होने के लिए आयु सीमा को हटा दिया है
-छात्र लगातार तीन वर्षों तक जेइइ मेन परीक्षा में हो सकते हैं शामिल -एडमिशन के मामले में संस्थानों के आयु मानदंडों को करना होगा पूरा संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन में शामिल होने के लिए आयु सीमा को हटा दिया है. 2025 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. लेकिन परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को 2023, 2024 में 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. 2025 में एग्जाम देने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र लगातार तीन वर्षों तक जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 2022 या 2022 के पहले 12वीं में सफल स्टूडेंट्स जेइइ मेन 2025 में शामिल नहीं हो सकते हैं. एनटीए ने कहा है कि अपनी उम्र की परवाह किये बिना जेइइ मेन 2025 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन एडमिशन के मामले में संस्थानों के आयु मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसमें वे दाखिला ले सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है