15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : एक दर्जन से अधिक सड़कों पर नहीं है पार्किंग की व्यवस्था

पटना की एक दर्जन से अधिक सड़कें ऐसी हैं, जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. मजबूरन लोगों को सड़क पर ही वाहन लगाना पड़ता है. इसके कारण सड़कों की चौड़ाई बहुत कम हो गयी है और हेवी ट्रैफिक लोड के कारण हर दिन जाम लगता रहता है.

संवाददाता, पटना : नाला रोड, बोरिंग रोड, कंकड़बाग मेन रोड, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या रोड, हार्डिंग रोड, खगौल रोड समेत शहर की एक दर्जन से अधिक सड़कें ऐसी हैं, जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इनमें कुछ सड़कें ऐसी हैं, जहां दोनों ओर दुकानें और मार्केटिंग कांप्लेक्स हैं, लेकिन वाहन लगाने की कोई जगह नहीं है. राजधानी के प्रमुख बाजार के रूप में विकसित होने के वर्षों बाद भी जगह की कमी से यहां अब तक किसी औपचारिक पार्किंग का निर्माण हो पाया है. मजबूरन लोगों को सड़क पर वाहन लगाना पड़ता है. इसके कारण सडकों की चौड़ाई बहुत कम हो गयी है और हेवी ट्रैफिक लोड के कारण हर दिन जाम लगता रहता है. समस्या के स्थायी निदान के लिए लगभग पांच साल पहले तत्कालीन ट्रैफिक एसपी ने पटना नगर निगम को 16 ऐसी सड़कों को चिह्नित कर उनकी सूची भेजी थी, जहां पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. इन सड़कों में वाहनों को पार्क करने के लिए आसपास की खाली जगहों में पार्किंग बनायी जानी थी, जहां गाड़ी पार्क करने के बाद लोग इन सड़कों पर स्थित बाजार में खरीदारी के लिए आते. लेकिन अब तक पटना नगर निगम ने इस दिशा में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया.

नाला रोड में ऑड इवन फाॅर्मूला भी फेल :

नाला रोड मेें ऑड इवन पार्किंग का फाॅर्मूला तय किया गया. इसके लिए सड़क के एक ओर ऑड नंबर प्लेट वाली गाड़ियां और एक ओर इवन नंबर प्लेट वाली गाड़ियां लगायी जानी थीं. इसके लिए सड़क की दोनों ओर पेंटिंग कर जगह भी निर्धारित की गयी थी और ऑड व इवन भी लिखा था. लेकिन इसका इस्तेमाल भी कुछ ही दिन हुआ और फिर जाम समाप्त करने में असफल रहने पर इसे वापस ले लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें