राज्यभर में मई में भी भू-जल में नहीं हुई कमी, जल जीवन-हरियाली से बदली है पानी बचाने की आदत
राज्यभर में मई में भी भू-जल में नहीं हुई कमी, जल जीवन-हरियाली से बदली है पानी बचाने की आदत
पटना : राज्यभर में जल संरक्षण व संचय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल रंग ला रही है. इसका एक फायदा यह हुआ है कि पिछले साल की तुलना में 30 मई तक भू-जल में गिरावट नहीं आयी है. पटना सहित बांकी जिलों के जल स्तर में भी पांच फीट तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गयी है. बुधवार को पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने भू-जल स्तर को लेकर सभी जिलों की समीक्षा की. समीक्षा में देखा गया कि मई महीने की गर्मी में भी बिहार में भूजल स्तर में कमी नहीं हुई है.
अधिकारियों को दिया निर्देश, चापाकल की करें नियमित निगरानी समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को चापाकलों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया है. जहां भी भूजल स्तर में कमी की शिकायत मिलेगी, वहां तुरंत टीम पहुंचकर चापाकल को दुरुस्त करने को कहा गया है. पिछले साल पानी को लेकर जिन जिलों के प्रखंडों में कमी हुई थी. वहां विशेष निगरानी दस्ता तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्यभर में जल जीवन हरियाली और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही, 2019 में अच्छी बारिश होने के कारण राज्यभर में भू जल का स्तर पिछली साल की तुलना बेहतर है और लोगों को पानी के लिये मई में भी परेशानी नहीं हुई. विनोद नारायण झा, मंत्री, पीएचइडी.
Posted by : pritish sahay