बीज और उर्वरक की कोई कमी नहीं : मंगल पांडेय

उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार देश के किसानों की समृद्धि एवं आय में बढ़ोतरी को लेकर निरंतर काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:09 AM

– भ्रष्ट सीओ और कर्मचारियों पर 72 घंटों के अंदर होगी कार्रवाई : दिलीप जायसवाल संवाददाता, पटना. उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार देश के किसानों की समृद्धि एवं आय में बढ़ोतरी को लेकर निरंतर काम कर रही है. बिहार में 88 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. केंद्र एवं बिहार सरकार किसानों के लिए अलग से कृषि फीडर लगा रही है. इस बार पूरे प्रदेश में दस हजार नल-कूप लगाने की स्वीकृति दी गयी है. वे रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में एफपीओ सेक्टर अभी काफी पीछे है. बिहार में एफपीओ पर काम करने की जरूरत है. इसके माध्यम से किसानों की परेशानी दूर होगी.उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसानों का मन हमेशा पवित्र होता है. किसान हम सबों का पेट भरता है. किसानों के दर्द को सरकार दूर करने की कोशिश करता है. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि किसान भाइयों को जितनी उर्वरक और बीज की जरूरत होगी, उतना मिलेगा. इसकी कोई कमी नहीं है. पहले किसानों को उर्वरक के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. अब सारी समस्याओं को दूर कर दिया गया है. बिहार को छह लाख क्विंटल दलहन उत्पादन का लक्ष्य दिया है. इसके लिए बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है. सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पहले किसानों को अनुदान के लिए चक्कर लगाना पड़ता था. अब एक एप के माध्यम से आसान बनाया गया है. अब किसानों को कार्यालय की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि भ्रष्ट सीओ और कर्मचारियों पर 72 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी. विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, शिवेश राम, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार गुप्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version