संवाददाता, पटना हम के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि यूपी में पुलिस द्वारा कांवर यात्रा मार्ग पर फल विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर नाम लिखने के लिए कहे जाने में उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता है. मांझी ने कहा कि वो अन्य दलों के संबंध में तो नहीं कह सकते, लेकिन मुझे इस तरह के आदेश में कुछ भी गलत नहीं लगता. अगर कारोबार से जुड़े लोगों से उनके नाम और पते प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए कहा जाए, तो इसमें क्या नुकसान है? मांझी ने कहा कि वास्तव में, इस तरह नाम लिखा होने से खरीदारों के लिए पसंदीदा दुकान ढूंढना आसान हो जाता है. इस घटना को धर्म के चश्मे से देखना गलत है.इसके पहले पटना के एसके मेमोरियल सभागार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का नागरिक अभिनंदन किया गया.समाराेह को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं है,बल्कि हम पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान है.हमारी पार्टी के पास 10 से 11 फीसदी वोट है. उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया. राज्य में भारी पैमाने पर क्लस्टर सेंटर बनेंगे: मांझी ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में छह से 10 टेक्नोलॉजी और लघु उद्यमियों की मदद के लिए भारी पैमाने पर क्लस्टर सेंटर बनेंगे. समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत लाने लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है