11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव और गुलाब के मामले में कुछ और हो सकती है गिरफ्तारी

प्रवीण और संजीव के एक सीए भी इडी के निशाने पर

प्रवीण और संजीव के एक सीए भी इडी के निशाने पर संवाददाता,पटना आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के मामले प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को लगातार नई जानकारी मिल रही है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई छापेमारी में केंद्रीय जांच एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं,जिसके आधार पर आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है.जिसमें इडी और एसवीयू द्वारा चार्जशीट में दायर नाम के अलावे भी कुछ लोग हो सकते हैं.शादाब खान की गिरफ्तारी इसकी मिसाल है. शादाब खान का नाम इडी द्वारा दायर की चार्जशीट में नहीं था. इडी के सूत्रों का कहना है कि संजीव हंस,गुलाब यादव और प्रवीण चौधरी के नजदीकी एक सीए भी इडी के रडार पर हैं.दरअसल सीए, संजीव हंस,गुलाब यादव और प्रवीण चौधरी के बीच ही कुछ लेनदेन के सबूत मिले हैं.इसके आधार पर इडी उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन पर कार्रवाई की तैयारी है, उनमें संजीव की पत्नी मोना हंस के साथ ही गुलाब की पत्नी अंबिका गुलाब यादव, हंस के रिश्तेदार गुरु बालतेग, संजीव के पिता लक्ष्मण दास,आनंद ट्रेडिंग काॅरपोरेशन के देविंद्र सिंह आनंद, सिंगल कंस्ट्रक्शन से जुड़े सुरेश सिंगला, सुरेश सिंगला के रिश्तेदार कमलकांत गुप्ता, एक्स आर्मीमेंस प्रोटेक्शन सर्विस के सुनील सिन्हा व तरुण राघव के नाम प्रमुख हैं.इनके खिलाफ इडी कभी भी कार्रवाई कर सकती है. संजीव हंस के आवास पर दो बार हुई थी छापेमारी इडी ने शुक्रवार को पटना में संजीव हंस के बोर्ड कालोनी स्थित आवास के साथ ही दिल्ली में उनके करीबी प्रवीण चौधरी समेत दो अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की. इससे पहले जुलाई में भी संजीव हंस के आवास के साथ-साथ उनके दिल्ली,चंडीगढ़ और दूसरे अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी थी. इसमें कई ऐसे सबूत मिले जिसके आधार पर संजीव हंस, गुलाब यादव, प्रवीण चौधरी और शादाब खान की गिरफ्तारी की गयी है. संजीव हंस और प्रवीण चौधरी में क्या है संबंध दिल्ली के आनंद निकेतन के सी-35 भवन के तीसरे तले पर संजीव हंस की पत्नी और परिवार रहता है.यह फ्लैट प्रवीण चौधरी का है, जो कई बड़ी कंपनियों मसलन केइसी इंटरनेशनल, यूनिवर्सल केबल्स समेत अन्य के अंतर्गत सब-कांट्रैक्टर का काम करता है.यह मुख्य रूप से ऊर्जा विभाग के लिए वेंडर के तौर पर एक अगस्त 2024 से काम कर रहा है. श्री चौधरी ने यह फ्लैट मार्च 2023 में 9.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन खरीदारी से पहले इस फ्लैट को देखने संजीव हंस और उनकी पत्नी कई बार गयी थी. सूत्रों का कहना है कि प्रवीण ने यह फ्लैट संजीव हंस द्वारा दिये गये पैसे से ही खरीदा है. संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज है मुकदमा आइएएस अधिकारी संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके संपत्ति अर्जित करने के अलग-अलग मामले चल रहे हैं. जुलाई में भी संजीव और पूर्व विधायक गुलाब के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.इसके बाद पिछले महीने भी दिल्ली, पटना के साथ ही पंजाब में कुछ स्थानों पर इडी ने दबिश दी थी.संजीव हंस और उनके करीबियों के यहां पूर्व में हुई छापामारी में सोने-चांदी के जेवरात, 90 लाख नकद के साथ ही निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये हैं.हंस के पास दिल्ली, मोहाली समेत अन्य स्थानों पर संपत्ति की जानकारी भी सामने आयी है. महिला वकील का नाम भी एफआइआर में,जिनके खाते में पैसे भेजने का मिल चुका है सबूत बिहार कैडर के 1997 बैच के आइएएस अधिकारी संजीव हंस और झंझारपुर के पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति,अवैध संबंध और हवाला से पैसे ट्रांसफर जैसे कई गंभीर आरोप हैं. संजीव हंस और गुलाब यादव पर एक महिला ने अवैध संबंध बनाकर प्रेगनेंट करने का आरोप लगायी थी.एसयूवी के चार्ज शीट के अनुसार संजीव हंस मासिक खर्च के लिए दो लाख रुपये उस महिला को गुलाब यादव और सुनील कुमार सिन्हा के माध्यम से देते थे. इतना ही नहीं संजीव हंस ने महिला को लखनऊ में 90 लाख रुपये का एक फ्लैट दिया था. यह राशि सुनील सिन्हा और उसकी कंपनी मेसर्स एक्स आर्मीमेंस प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य लोगों दिव्य प्रकाश एवं शिव राज ने सात बार में गायत्री के बैंक खाते में जमा करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें