Loading election data...

मतों की गिनती में धांधली हुई तो जनता हिसाब लेगी : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि काउंटिंग में अगर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह मतों की गिनती में धांधली हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार जनता हिसाब लेगी. दरअसल जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा के लिए तैयार खड़ी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 1:31 AM

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि काउंटिंग में अगर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह मतों की गिनती में धांधली हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार जनता हिसाब लेगी. दरअसल जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा के लिए तैयार खड़ी है. इसलिए धांधली नही होने जा रही है. उन्होंने यह बात सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही. दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हम बिहार में 25 से अधिक और पूरे देश में 295 सीट से अधिक जीत रहे हैं. हम लाेग कल चुनाव जीत रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 की तरह स्थिति बनी तो जनता तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से हमारा प्रतिनिधि मंडल मिला है. कहा है कि सभी कलेक्टर्स को निष्पक्ष काउंटिंग के नॉर्म्स और गाइड लाइन भेज दी जाये, ताकि नियम का पालन किया जाये. कार्यकर्ता हर वोट की गिनती सजगता से कराएं: लालू प्रसाद पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ता से कहा है कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें. झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकें. तो साथियों होशियार रहना है , चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है. इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है. सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपगेंडा धरे के धरे रह जायेंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनायेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जो मुहिम हमने शुरू की थी, उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है. जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की विजय के तौर पर दे दिया है, लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version